November 18, 2025

पत्रकार को मातृ शोक

Share



जौनपुर। हिन्दी दैनिक आज अखबार के ब्यूरो चीफ जय आनंद की माता पुष्पा देवी पत्नी स्व. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव का गुरूवार की शाम लखनऊ में निधन हो गया। उनका दाह संस्कार शुक्रवार सुबह 10 बजे जौनपुर स्थित रामघाट पर होगा। 85 वर्षीय स्व. पुष्पा देवी पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं। उनका उपचार लखनऊ में चल रहा था। उनका शव रात 9 बजे वाजिदपुर दक्षिणी स्थित आवास पर पहुंचा। जहां शुभचिंतकों ने पहुंचकर भावभीनि श्रद्घांजलि दी।

About Author