November 18, 2025

प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली

Share

प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर बीइओ संग बच्चे खेले होली

सिकरारा , जौनपुर।

आज प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों ने खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह को अपने बीच पाकर उनके साथ व विद्यालय के शिक्षकों के साथ जम कर होली खेले। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में भी बच्चों ने आपस मे और शिक्षकों के संग होली खेली।
इस दौरान बीइओ ने कहा कि रंगो के इस त्योहार को बच्चों के बीच मनाने का अनुभव अलग ही है। बच्चों से उन्होंने कहा कि होली पूरे देश का एकमात्र ऐसा त्योहार है जो समृद्धि साहस और सौम्यता का त्योहार है जिसमें सामाजिक भेदभाव को दरकिनार करके लोग अपनत्व के भाव से एक दूसरे को रंग लगाते है और पूरे जीवन के मंगलमय होने की कामना करते है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि रंगों के इस त्योहार को हर्षोल्लास के मनाए और आपस मे लड़ाई झगड़े न करके आपसी समरसता बनाये यही होली के त्यौहार का सबसे बड़ा संदेश है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह के आयोजन से बच्चों की मुखरता बढ़ती है और बच्चों में प्रेम समरसता बढ़ती है तथा भेदभाव डोर होता है।
इस अवसर पर मनोज कुमार श्यामधर नेहा जायसवाल मंजू जैसवार आराधना उपाध्याय गजाला बानो माधुरी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में भी बच्चों ने आपस मे और शिक्षकों संग जमकर होली खेली। प्राध्यापिका संयुक्ता सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ये आपसी भाईचारा का त्यौहार है घर पर सौहार्दपूर्ण तरीके से आप लोग मनाए। इस अवसर पर रीनू देवी आशा देवी शुभम पाल सुषमा यादव राजकुमारी देवी उपस्थित रही।

About Author