November 18, 2025

धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोपित की जमानत निरस्त,किया आत्मसमर्पण

Share

खेतासराय (जौनपुर)
कोर्ट में निजी जमीन को कब्रिस्तान बताकर फर्जी दस्तावेज(खतौनी) दाखिल करने के आरोपित तौहीद अहमद निवासी मानी कला खेतासराय की जमानत जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल ने शुक्रवार को निरस्त कर दिया। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी दयानंद सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर 2 दिसंबर 2021 को खेतासराय थाने में एफ आई आर दर्ज कराया था। आरोपित लगातार फरार चल रहा था लगभग दस दिन पूर्व मुनादी कराकर खेतासाराय पुलिस ने धारा बयासी की नोटिस चस्पा किया था ऐसे में आरोपित ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।आरोपित पर दूसरे की निजी जमीन को कब्रिस्तान बताकर कोर्ट में फर्जी खतौनी दाखिल करने का आरोप है।आवश्यक विधिक करवाई के बाद उसे जेल दिया गया।

About Author