November 18, 2025

पांच मार्च को मनेगा जन औषधि दिवस, 14 को स्वास्थ्य मेला

Share

  • सीएमओ ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिया निर्देश
  • जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, हाइपरटेंशन व डायबिटीज मरीजों की मैपिंग पर जोर
    जौनपुर, 04 फरवरी 2023। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) के सभी चिकित्सा अधीक्षकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, शहरी पीएचसी के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी कर समस्त आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किया है।
    सीएमओ ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए पांच मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ जन औषधि दिवस मनाया जाएगा तथा 14 मार्च को स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा। उन्होंने पांच मार्च को उपकेंद्र स्तरीय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर पांच मार्च को जन औषधि दिवस मनाने का निर्देश दिया है। इस दिवस को मनाने के लिए उन्होंने सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर निर्धारित जरूरी औषधि की सूची (ईडीएल) के अनुसार जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जन औषधि दिवस पर आशा कार्यकर्ता और एएनएम सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आने वाले क्षेत्र के हाइपरटेंशन और डायबिटीज़ के लाभार्थियों की मैपिंग करें। सभी लाभार्थियों को 30 दिन के लिए नि: शुल्क औषधि बांटी जाए। साथ ही हर माह नियमित रूप से नि: शुल्क औषधि का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। हर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के साथ ट्रीटमेंट अडेहेरेंस एंड बेनेफिट्स थीम पर बैठक की जाए। कम से कम एक बैठक हाइपरटेंशन मरीज तथा एक बैठक डायबिटीज के रोगियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ चिकित्साधिकारी करें जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए। जन आरोग्य समिति, महिला आरोग्य समिति, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों के माध्यम से जन समुदाय में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर नि: शुल्क बांटी जाने वाली दवाओं का वितरण/उपलब्धता एवं सेवाओं के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाई जाए।
    सीएमओ ने निर्देशित किया कि हर माह की 14 तारीख को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले के तहत इस दिन विशेष रूप से गैर संचारी/सिकल सेल स्क्रीनिंग, आभा आईडी कार्ड का बनाया जाना और निक्षय न्यूट्रीशनल किट का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य मेला टीबी एंड वूमेन हेल्थ की थीम पर आयोजित किया जाए। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर इन स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन कराने का निर्देश दिया है।

About Author