November 18, 2025

गणित रिमेडियल प्रशिक्षण का हुआ समापन

Share


जौनपुर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में तीन दिवसीय गणित रेमेडियल प्रशिक्षण 4 फरवरी 2023को प्रारंभ होकर 4 मार्च 2023 को 8 चरणों में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के समस्त जूनियर हाईस्कूल विद्यालय से एक गणित शिक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसके संदर्भ दाता श्री दुर्गेश चंद्र यादव प्रवक्ता गणित सतीश चंद्र मौर्य ए आर पी गणित करंजकला रमाकांत पाल सहायक अध्यापक कंपोजित विद्यालय हमजापुर ,कृष्ण कुमार मौर्य सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलिंजरा, राजेश निषाद सहायक अध्यापक कंपोजित विद्यालय मुरैलाने प्रशिक्षण दिया और प्राचार्य आदरणीय राकेश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह रविंद्र नाथ यादव के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

About Author