डा.अरविंद कुमार सिंह बने सरकारी पीजी कॉलेज के प्राचार्य

जौनपुर। सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया पूर्व प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार गुप्ता के त्यागपत्र देने के कारण यह पद रिक्त चल रहा था ।
डॉ अरविंद कुमार सिंह को प्रबंधक राजीव कुमार सिंह द्वारा प्राचार्य का पदभार ग्रहण कराया गया ।डॉ अरविंद कुमार सिंह सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां में हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है । प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ अरविंद कुमार सिंह एक अच्छे ,नेक दिल इंसान और प्रशासनिक क्षमता से परिपूर्ण हैं। प्रबंधक ने महाविद्यालय परिवार से आवाहन किया कि पूरा महाविद्यालय डॉ अरविंद सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर महाविद्यालय को नया आयाम और नई ऊंचाई प्रदान करेंगे । संबोधित करते हुए प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश राय ने कहा कि डॉ अरविंद कुमार सिंह सकारात्मक उर्जा से परिपूर्ण हैं और अपनी ऊर्जा का प्रयोग महाविद्यालय का चतुर्दिक विकास करने में करेंगे । नवनियुक्त प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधक ने मुझ पर भरोसा करके जो दायित्व दिया है उसकी पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करुंगा ।कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो पुष्पा सिंह ,प्रो मुक्ता राजे , लेफ्टिनेंट रणधीर कुमार, डॉ संजय शर्मा ,डॉ योगेंद्र प्रताप डॉ शिव प्रताप सिंह ने विचार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ राज बहादुर यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट रणधीर कुमार ने किया ।कार्यक्रम में डॉ मनोज सोनकर, डॉ संजय शर्मा, डॉ नितेश यादव ,डॉ रविकांत सिंह ,डॉ बृजेश श्रीवास्तव, डॉ राघवेंद्र प्रजापति ,डॉ नीरज कुमार सिंह ,डॉ तारकेश्वर सिंह, सफीक अहमद, शैलेश प्रताप सिंह, डॉ विवेक कुमार सिंह, योगेश कुमार सिंह, पवन कुमार श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह, मोती लाल यादव, रजनीश कुमार ,अजय कुमार उपस्थित रहे ।
