दूसरे की मदद के चक्कर मे जेल गया मुन्ना भाईदूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा


जौनपुर
सिकरारा।यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन व बिभागीय सख्ती के बावजूद मुन्ना भाई अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सिकरारा के भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज उतिराई बड़ेरी का है। शनिवार को उक्त केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई जांच के दौरान पकड़ा गया।केन्द्र व्यवस्थापक ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
शनिवार सुबह की पाली में हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा के लिए उक्त परीक्षा केंद्र पर कक्ष संख्या पांच में कक्ष निरीक्षक रणजीत कुमार व ताड़कनाथ कक्ष में जांच कर रहे थे इस दौरान परीक्षार्थी पवन कुमार चौहान के स्थान पर एक दूसरा युवक परीक्षा दे रहा था जांच पत्र से तस्दीक होने पर इसकी जानकारी केन्द्रव्यवस्थापक डॉ मीना सिंह को दी।उन्होंने सिकरारा पुलिस को सूचना दी।मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार मयफोर्स पहुँचकर उक्त युवक को हिरासत में ले लिए,पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक चौहान पुत्र रामआसरे निवासी कोहड़े सुल्तानपुर (बक्शा )बताया।पकड़े गए युवक के विरुद्ध धारा 419,420,3/9 बोर्ड परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उस जेल भेज दिया गया।