धार दार हथियार से हत्या कर फेकी मिली लाश

जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के पुरेसवा गांव स्थित प्रधान का तालाब किनारे एक युवक की धारदार हथियार से सिर पर हमला कर हत्या कर फेंकी लाश मिलने से गांव व आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी।शौच के लिए सुबह गए ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस शव की शिनाख्त कराने में लगी रही।करीब साढ़े 10 बजे शव की पहचान हो पायी।मृतक प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के बैरहना पतैया गांव का 36 वर्षीय सर्वजीत तिवारी बताया जा रहा है।शव की पहचान उसके बड़े भाई इंद्रजीत ने मौके पर आकर की है।शव के बगल उसकी बाइक हीरो डीलक्स यूपी 70 एफबी 5527 पड़ी हुई है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार को सर्वजीत प्रयागराज गया था, शाम को घर आने के बाद भदोही जिले के नागमलपुर गांव में बारात जाने के लिए बाइक से निकला था।रात में घर न आने पर परिजन फोन करने लगे तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।
क्षेत्र के पुरेसवा गांव के प्रधान का तालाब के पास सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए तो पहले बाइक गिरी देखा।बाइक के पास जाने पर बगल कुछ दूर पर झाड़ी में लाश देखकर ग्रामीणों को बताया।जानकारी लगते ही मौके पर भारी भीड़ लग गयी।ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँचे एसओ दिनेश कुमार,एसआई राजकुमार यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। उसकी जेब से उसका टूटा हुआ मोबाइल मिला उसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी।मौके पर काफी खून भी गिरा है ऐसा लग रहा है कि हत्यारे उसे यहां ले आकर हत्या कर फेंक दिए। मृतक के दो बच्चे है, पत्नी कंचन देवी गांव के ही विद्यालय में शिक्षा मित्र है।घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
