रोजगार मेला के माध्यम से 26 का चयन

जौनपुर -विधानसभा मल्हनी के विकास खण्ड बक्शा परिसर जौनपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की 06 कम्पनियों में कुल 235 अभ्यर्थियों ने योग्यतानुसार प्रतिभागियों किया, उक्त कम्पनियों के द्वारा साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थियों का शार्टलिस्टेट चयनितों की संख्या 26 रही।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किये जाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला‘का आयोजन निःशुल्क किया जा रहा है। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव ने सेवायोजन पोर्टल से रोजगार मेले/आउटसोसिंग के माध्यम से रोजगार पाने की जानकारी दी।
