November 18, 2025

निर्धारित लक्ष्यों को समय के करें पूर्ण—-डॉ संतोष तिवारी

Share

मीरगंज जौनपुर शिक्षक संकुल की हुई मासिक बैठक ।
आकलन व रिमेडियल प्रक्रिया पर हुई चर्चा
क्षेत्र के न्याय पंचायत रामपुर चौथार अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मेदपुर बनकट पर शासन के मंशानुरूप माह के तृतीय मंगलवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें ए आर पी डॉक्टर संतोष तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षण योजना तथा बच्चों का आकलन बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसकी सहायता से हम निर्धारित लक्ष्यों को समय से प्राप्त कर सकेंगे,शिक्षकों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की जरूरत है। हम सभी सही दिशा में प्रयास भी कर रहे हैं।उन्होंने कहा की बच्चों में वाज्ञैनिक कौशल का विकास करना भी हमारा लक्ष्य है इसके लिए टी एल एम निर्माण भी करते रहें।सभी शिक्षक संकुलों ने अपने डीसीएफ भी पूर्ण किए। बैठक में अकादमिक प्रयासों की शेयरिंग ,शिक्षण योजना निर्माण, क्रियान्वयन,कार्यपत्रक तथा फरवरी माह के विषय ‘भाषा व गणित में आकलन तथा रिमेडियल प्रक्रिया’ पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल रामपुर चौथार प्रभात कुमार मिश्र ने किया उन्होंने आकलन प्रक्रिया की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं रेमेडियल शिक्षक पर भी चर्चा किया।ए आर पी डॉक्टर संतोष तिवारी ने शिक्षकों की समस्या को सुना और उस पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।इस अवसर पर अनिल शर्मा,आशुतोष सिंह,उमेंद्र प्रताप,अभिषेक जायसवाल,महेंद्र प्रसाद,विनोद कुमार,यादवेंद्र यादव,वीर बहादुर राम अचल,रजनीश,बृजेश द्विवेदी,देवेश मिश्र,रामबाबू,राजेंद्र यादव,अजय सिंह,रमेश सिंह ,राजकुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

About Author