अनियमितता के आरोप में दो कोटेदारों पर एसडीएम ने लगाया दस हजार का अर्थदंड

बदलापुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भारी अनियमितता के आरोप में पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी की जांच के बाद एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने दो दुकानों पर दस – दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी ने दी है। उन्होंने बताया कि महाराजगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुरकौली के कोटेदार प्रदीप कुमार द्वारा पात्र गृहस्थी के कुछ कार्ड धारकों से दस रूपये लेने पर भी खाद्यान्न कम देने की शिकायत थी। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी ने करने के बाद रिपोर्ट एसडीएम ऋषभ पुंडीर को सौंपी थी। एसडीएम ने कोटेदार पर दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए चेतावनी दिया है कि भविष्य में पुनरावृति करने पर कोटा बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसी क्रम में बदलापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खानपुर के कोटेदार अरविंद कुमार मौर्या पर कार्ड धारको ने आरोप लगाया था कि गेहूं में नमक मिलाकर तथा घटतौली कर खाद्यान्न दिया जाता था। कार्ड धारको ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने जांच के बाद कोटेदार अरविंद मौर्या पर दस हजार का अर्थदंड लगाते हुए चेतावनी दिया था कि भविष्य में ऐसा करने पर कोटा बर्खास्त कर दिया जाएगा।
