अच्छे वातावरण से बच्चों में मिलती है प्रेरणा—-बी एस ए

—जौनपुर जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सोमवार को कंपोजिट विद्यालय मनेछा शाहगंज का निरीक्षण करते हुए कहा कि विद्यालय के अच्छे वातावरण से बच्चों में एक प्रेरणा मिलती है ।विद्यालय के परिवेश को देखकर बी एस ए बहुत ही प्रसन्न हुए उन्होंने विद्यालय में बच्चों से गणित का सवाल किया जिसका उत्तर बच्चों द्वारा बड़ी आसानी से दिया ।विद्यालय का पुस्तकालय,भौतिक परिवेश बहुत ही आकर्षक रहा,एम डी एम मीनू के अ नुसार बना था । सभी अध्यापको के कार्य की सराहना की गई।
