November 18, 2025

ब्रह्मकुमारीज के तत्वाधान में भव्य रूप से मनाई गई शिवरात्रि

Share


जौनपुर
ब्रह्मकुमारीज पाठशाला गोरारी द्वारा शनिवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें आसपास से ब्रह्मकुमारीज भाई बहन ब्रह्म मुहूर्त में ही इकट्ठा होने लगे थे।उक्त अवसर पर निराकर परमात्मा त्रिमूर्ति शिव का दिव्य ध्वजारोहण अति आकर्षक रूप से सेवा केंद्र प्रभारी बी के रुही तथा सह प्रभारी बी के रुची के कर कमलों से किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।इसके पूर्व ध्वजारोहण बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने किया ।इस अवसर पर बी के रुही ने शिव रात्रि(शिव जयंती)का आध्यात्मिक रहस्य अति रोचक ढंग से बताया गया ।साथ ही यह कहा की परमात्मा गर्भ से पैदा नहीं होते अपितु किसी एक वृद्ध अनुभवी मानव तन में परकाया प्रवेश कर अज्ञानता की घोर अंधेरी ,कलयुगी दुख दर्द भरी रात्रि को परिवर्तन कर सुख ,शांति ,भय सतयुगी दुनिया का निर्माण हम मानव आत्माओं द्वारा ही करवाते हैं तभी तो वह करन करावन हार,सर्वज्ञ,सर्वशक्तिमान परमेश्वर कल्याणकारी कहलाते हैं।इस अवसर पर स्थानीय संभ्रांत गण उपस्थित रहे।

About Author