November 18, 2025

एलाइड हेल्थ केयर काउंसलिंग के गठन को मंजूरी मिलने पर पैरामेडिकल के छात्रों ने सरकार को बधाई दी

Share

जौनपुर,बुधवार को सिहीपुर – मुरादगंज स्थित एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ आर पी यादव ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए गए बड़े फैसले को सराहते हुए कहा कि यह सरकार एलाइड हेल्थ केयर काउंसलिंग के गठन को मंजूरी देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिससे बहुत बेरोजगार पैरामेडिकल छात्रों को रोजगार देने का कार्य किया है हर वर्ष 10 हजार छात्रों को रोजी रोटी देने का सबसे बड़ा फैसला किया है इसके लिए हम सभी आभारी रहेंगे। द नेशनल कमीशन फार एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल एक्ट 2021 का गठन किया गया जिसकी मंजूरी सरकार ने 14 फरवरी 2023 को दे दिया।इस सराहनीय कार्य के लिए इंस्टीट्यूट के प्रबंधक मोहम्मद अयूब, उप प्राचार्य लालमणि विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार श्रीवास्तव, गिरीश चतुर्वेदी , डॉक्टर शैलेंद्र यादव,शुभेन्द्र शर्मा, विजय सिंह, सुरेश, अंजलि एवं समस्त छात्र- छात्राओं ने योगी सरकार का आभार व्यक्त किया।

About Author