चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बने अजय सिंह एवं मंत्री ओंकार सिंह

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि भवन सभागार में उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन/ चुनाव डॉ प्रदीप कुमार सिंह जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री रामनरेश यादव एवं धीरेंद्र बहादुर सिंह तथा चुनाव अधिकारी मंसाराम प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ रहे। अधिवेशन में जनपद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों/ कर्मचारियों सहित विभिन्न संगठनों के विकास खंड एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष द्वारा पूर्व कार्यकारिणी भंग करने के पश्चात सदन की सर्वसम्मति से अजय कुमार सिंह को दूसरी बार पुनः जिला अध्यक्ष,ओंकार सिंह को जिला मंत्री तथा अजय लाल मौर्य को जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। प्रदेश महामंत्री द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी तथा एक माह के अंदर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रांतीय नेतृत्व को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों से इस संघर्ष वर्ष में बिना किसी भेदभाव, गुटबाजी एवं निमंत्रण का इंतजार किए स्वप्रेरित होकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित विभिन्न कर्मचारी हितों के मुद्दों पर एक साथ मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया। अधिवेशन में नियोजन एवं कर्णिक संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार रोशन,ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिला मंत्री रामकृष्ण पाल, परिषद के संगठन मंत्री शरद पटेल,पीडब्ल्यूडी से कल्लू कामरेड, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ से ओमप्रकाश सिंह,सफाई कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, संजय कुमार चौधरी, सरताज सिंह,केसरी प्रसाद गौतम,प्रेमलाल गौतम, रामलाल पाल,सत्य प्रकाश सिंह,अजीत कुमार, चंद्रप्रकाश सिंह,प्रमोद शर्मा, मनीष यादव, शिवहरि सिंह, लालमणि पाल, दिनेश यादव, रीना सिंह,सविता दुबे,अजय राजभर,तेज बहादुर,हवलदार,संजय कुमार मौर्य,अनिल कुमार, चंद्रशेखर,विपिन यादव, अभय यादव आदि सैकड़ों पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर एवं केसरी प्रसाद गौतम ने संयुक्त रूप से किया।
