November 18, 2025

अनुपस्थित मिले अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया

Share

जौनपुर
सुजानगंज ब्लाक के सकरा प्रथम गांव का है मामला जौनपुर
स्थानी सुजानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सकरा प्रथम में ग्रामीणों की शिकायत थी कि यहां तैनात अध्यापक स्कूल समय से नही खोलते है और 10 बजे के बाद आते है । सिकायत की जांच करने पहुचे संकुल प्रभारी अशोक तिवारी ने पाया गाव वालो कि सिकायत सही है ।देर स्कूल खुलने की रिपोर्ट absa अरविंद पांडेय ने बी एस एको रिपोर्ट जांच आख्या भेज रिपोर्ट को देखते हुए वहां पर तैनात 4 अध्यापक और 1 शिक्षा मित्र का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित मिलने की वजह से और समय से स्कूल नहीं खोलने के कारण शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की ।गई है अग्रिम आदेश तक इनका वेतन रोक दिया गया है ।

About Author