भाजपा की ठग विद्या से लोग सावधान रहे: तूफानी सरोज

भाजपा अपने सभी पिछड़े नेताओं से जातिवार जनगणना का झूठा आश्वासन दिलाएगी।
जफराबाद। सिरकोनी विकासखंड के हुंसेपुर बाजार में शुक्रवार को डॉ विनय प्रजापति के घर एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए केराकत के सपा विधायक तूफानी सरोज ने कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के ठग विद्या से लोग सावधान रहें है। भाजपा अपने सभी पिछड़े नेताओं से जातिवार जनगणना कराने का झूठा आश्वासन तो दिलवाएगी लेकिन कभी करवाएगी नहीं। केशव मौर्या भी जाति जनगड़ना के पक्ष में हो गए है । इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीत हुई है। भाजपा अपने सभी पिछड़े नेताओं से जातिवार जनगणना कराने का झूठा आश्वासन दिला रहे हैं ताकि 2024 में वोट ले सकें। वोट लेने के बाद भाजपा के लोग कभी जातिवार जनगणना नहीं कराएगें। उन्होंने कहा भाजपा सिर्फ लोगो को बहका रही है। भाजपा सिर्फ कह रही है कि आयोग गठन कर रहे है। ना ही रिपोर्ट देगी और न ही गड़ना कराएगी। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉक्टर सरफराज खान ने कहा भाजपा ने जितना वादा किया था एक भी पूरा नहीं किया जनता इनके झूठ फरेब को समझ चुकी है 2024 में जनता इनको सबक सिखाएगी। इस मौके पर डॉ विनय प्रजापति, जमाल हाशमी, सुरेंद्र कुमार यादव, नवनीत यादव, मुकेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
