रेहटी मदरसा में आरबीएसके टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

रेहटी मदरसा में आरबीएसके टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
मदरसा चश्म ए हयात में बच्चो का किया गया परीक्षण
जौनपुर
जलालपुर विकास खण्ड के रेहटी गांव स्थित चश्म ए हयात मदरसा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी से आयी टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
गुरुवार को डॉ आलोक सिंह के नेतृत्व में डॉ रंजना राय,डॉ अजित कुमार, आप्टम दिनेश कुमार सिंह, एएनएम नेहा राय द्वारा मदरसा में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमे बच्चों के नाक, कान,दांत आँख, सहित 4डी के तहत अड़तीस प्रकार की बीमारियों के जांच किये गये। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीमारी बच्चो को दवा के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पर शनिवार को बुलाया गया। मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, अयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे। मोहम्मद जावेद
