November 18, 2025

सड़क सुरक्षा माह को लेकर किया गया जागरूक

Share

  आज  शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह- 2023 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डॉ0 संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल वाजीदपुर, व अवध पैरा मेडिकल कालेज एण्ड इस्टिट्यूट पचहटिया, जौनपुर के  बच्चों को यातायात नियमों की सपथ दिलायी गयी, यातायात नियमों की जानकारी,जागरुकता,उपयोगिता, और आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया । व यातायात नियमों के पालन के लिये प्रेरित किया गया, और साथ ही साथ रोडवेज स्टेशन जौनपुर में ए0आर0एम0 परिवहन निगम जौनपुर बी0के श्रीवास्तव और सम्भागिय परिवहन से श्रीमती स्मिता बर्मा (पी0टी0ओ0प्रवर्तन) के साथ चालकों/परिचालकों के साथ यात्रियों को भी यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया । तत्पश्चात शहर क्षेत्र के अलग–अलग स्थानों पर अवैध पार्किंग, सिटबेस्ट, हेलमेट, ड्रंकन ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग कर वाहन चलानें वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया ।

यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
संपूर्ण चालानः- 198
संपूर्ण राजस्वः- 2,09,500/रु0
सीज किए गए वाहनः- 03

About Author