शोक बैठक का आयोजन हाय अफ़सोस क़ौम व मिल्लत के बुजुर्ग समाजसेवी असग़र मीर साहब अब हम सब से जुदा हो गए

शोक बैठक का आयोजन हाय अफ़सोस क़ौम व मिल्लत के बुजुर्ग समाजसेवी असग़र मीर साहब अब हम सब से जुदा हो गए।
जौनपुर
इमामबाड़ा शेख़ मोहम्मद इस्लाम मरहूम ( इस्लाम चौक) बाज़ार भुआ जौनपुर के मुतवल्ली, जौनपुर अज़ादारी कौन्सिल के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य , अन्जुमन गुलशने इस्लाम बाज़ार भुआ के सरपरस्त और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के सदस्य सैय्यद असग़र हुसैन ज़ैदी जो मिल्लत में असग़र मीर साहब के नाम से हरदिल अज़ीज़ व मशहूर थे। उनका आज निधन (इन्तेकाल) हों गया शिया जामा मस्जिद में उनकी मग़फेरत के लिए बाद नमाज़े जुमा फातेहा खानी की गई उनके अलावा शायरे अहलेबैत (अ स) सैय्यद नसीम वास्ती मरहूम की अहलिया (पत्नी) शहना वास्ती मरहूमा , इसके अलावा शौकत अली चहारसू की मग़फेरत के भी सूर ए फातेहा पढ़ी गई
इसी क्रम में चहारसू में शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के कार्यालय में एक शोक बैठक आयोजित हुई जिसमें सैय्यद असग़र हुसैन ज़ैदी को याद किया गया उपस्थित जनों ने उनकी ख़िदमात को याद किया शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंध सचिव शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने कहा कि क़ौम असग़र मीर साहब की खिदमतो को हमेशा याद रखेगी मरहूम शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के भी संरक्षक थे, इस मौके पर शोक बैठक में मौजूद लोगों ने लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट हज़रतगंज के हादसे पर अफ़सोस ज़ाहिर किया इस हादसे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैय्यद अमीर हैदर की पत्नी बेगम हैदर और उनकी बहू पत्रकार उज़्मा हैदर पत्नी समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हैदर का भी निधन हुआ था उनके लिए फातेहा पढ़ा गया इसके अलावा शायरे अहलेबैत ( अ.स) सैय्यद नसीम वास्ती मरहूम की पत्नी शहना वास्ती, शेख़ अली मंज़र के चाचा शौकत अली मरहूम के लिए सूर ए फातेहा पढ़ा गया शोक बैठक में वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन ज़ाकिरे अहलेबैत (अ.स) सैय्यद असलम नकवी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू,आसिफ आब्दी, अली औन सत्यम यादव, जावेद खान प्रमोद मौर्या इत्यादि मौजूद थे।
