अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन मजदूरों की मौत

जौनपुर
बदलापुर! कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड पर स्थित अंबेडकर चौराहे के पास एक बाइक पर सवार तीन मजदूरों की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीती रात की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम ऊदपुर गेल्हवा दाउदपुर थाना बदलापुर निवासी फूलचंद 35 वर्ष पुत्र राम सागर , ग्राम ऊदपुर गेल्हवा दाउदपुर थाना बदलापुर निवासी कुलदीप पांडे 33 साल पुत्र राम सागर , ग्राम सरोखनपुर थाना बदलापुर निवासी वीरेंद्र उर्फ फूलचंद 30 वर्ष पुत्र रामकिशोर एक ही बाइक से रात साढ़े दस बजे गल्ला मंडी से घर जा रहे थे! जैसे ही वह तीनों डा० भीमराव अम्बेडकर तिराहा के पहुंचे थे कि सामने से शाहगंज की ओर से आ रही अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी! घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक भागने में सफल रही! प्रभारी निरीक्षक संतोष पाण्डेय ने बताया कि अज्ञात ट्रक के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है!
