November 18, 2025

जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन व अवैध तरीके से बगैर नक्शे के पास कराएं भवनों निर्माण करने वालो के विरुद्ध अभियान जारी

Share

जौनपुर जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन व अवैध तरीके से बगैर नक्शे के पास कराएं भवनों निर्माण करने वालो के विरुद्ध अभियान जारी है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह ने सिपाह के झंझरी मस्जिद के पास अवैध रूप निर्माण की मिली शिकायत के आधार पर नोटिस जारी करते हुए भवन मालिक को 1 सप्ताह के अंदर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज व नक्शा लेकर कार्यालय में तलब होने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इस समय जिला प्रशासन तमाम ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है जिन्होंने अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा कर रखा है या फिर बिना नक्शा पास कराए भवनों का निर्माण किया इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शासन के आदेश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा जो भी सरकारी जमीन अथवा अवैध रूप से कहीं भवन का निर्माण करा रहा है तो उसके विरुद्ध जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About Author