मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हत्या कर फेके गए शव का हुआ शिनाख्त,परिजनों ने दिया तहरीर।
मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
नेवढ़िया(जौनपुर)थाना क्षेत्र के दीपापुर गाँव स्थित शारदा सहायक बाबतपुर रजवाहा नहर में बीते सोमवार को हत्या कर फेके गए शव का शिनाख्त हो गया है।शव का पहचान मोहम्मद गुफरान पुत्र लुकमान अहमद निवासी बेगमसराय(ग्यासुद्दीनपुर)थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज के रूप में की गई।वही मृतक के पिता लुकमान अहमद ने नेवढ़िया थाने में मंगलवार रात्रि लिखित तहरीर देकर तीन लोगों पर लूट व हत्या का आरोप लगाते हए बताया कि पुत्र मोहम्मद गुफरान भाड़े पर मोहम्मद अबुलैस पुत्र अब्दुल रकीब निवासी हैपी होम पावर हाउस बमरौली थाना पूरा मुफ़्ती जनपद प्रयागराज की फोर व्हीलर गाड़ी स्वीफ्ट डिज़ायर up 70 JT 8939 नंबर की गाड़ी चलाता था,बीते रविवार को इमरान अहमद,साहिल अहमद,साबिर उर्फ कैफ़ी निवासी ताड़ी बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ने मिर्ज़ापुर के लिए भाड़े पर गाड़ी बुक किया।मृतक तीनो को लेकर स्वीफ्ट डिजायर से मिर्ज़ापुर के लिए निकला था,रास्ते मे तीनों लोगों ने मोहम्मद गुफरान की हत्या कर गाड़ी की लूट कर लिए और उसके शव को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गाँव स्थित नहर में शुनसान जगह पर फेंक दिए।घटना की जानकारी शोसल मीडिया और अखबार के माध्यम से हम सभी परिजनों को हुई।जब परिजनों ने जौनपुर स्थित मर्चरी हाउस में शव को देखा तो शव मोहम्मद गुफरान उर्फ वाशी की थी।वही पिता के लिखित तहरीर के आधार पर नेवढ़िया पुलिस ने इमरान अहमद,साहिल अहमद,शाबिर अली तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,494,201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया अंगद तिवारी ने बताया कि शव की पहचान हो गई है।पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों तलास की जा रही है।
मालूम हो कि, थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित शारदा सहायक बाबतपुर रजवाहा नहर में एक किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी वही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी घटना की सूचना दीपा पुर प्रधान उमेश दुबे उर्फ दरोगा ने फोन कर नेवढ़िया पुलिस को दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को चारों तरफ से घेर कर डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीम को सूचना दिया।सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जहां शव को पहचान के लिए मर्चरी हाउस में रख दिया गया था वही पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई थी और मृतक के मुंह पर व पीठ पर गंभीर चोंटे थी और शव पूरी तरह से लहूलुहान था शव का हाथ पैर बधा हुआ था वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है इस तरह शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था
