विशेष सचिव आबकारी रविंद्र जी द्वारा जनपद की विकासखंड केराकत की सरौनी पूरब पट्टी में बनी गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

जौनपुर- विशेष सचिव आबकारी रविंद्र जी द्वारा जनपद की विकासखंड केराकत की सरौनी पूरब पट्टी में बनी गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि गो-आश्रय की चहारदीवारी तत्काल बनवाना सुनिश्चित करें।
खंड विकास अधिकारी केराकत कृष्ण मोहन यादव को निर्देशित किया कि कोई भी गोवंश निराश्रित न रहे और कोई बाहर घूमता मिले तो उसे संबंधित नजदीक के गौशाला पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं की नियमित रूप से जांच किया जाए और किसी भी पशु की मृत्यु इलाज के अभाव में न हो। किसी भी ग्राम पंचायत/वार्ड में छुट्टा जानवर की शिकायत न आए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि गो-आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। पशुओं के चारा पानी की समुचित व्यवस्था रहे। पशुओं को ठंड से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था सभी जगहों पर की जाए।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी परमहंस राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
