November 18, 2025

सभी तक पहुंचे जन कल्याणकारी योजना यही हमारी प्राथमिकता: लक्ष्मण आचार्य

Share

जौनपुर

करंजाकला

शनिवार को करंजाकला विकासखंड के भकुरा गांव में सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व उनको विभिन्न योजनाओं के बारे में बताने के साथ साथ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के 200 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जन कल्याणकारी योजना सब तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्य अतिथि उप नेता विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि अब पहली सरकार है जो विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभा पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल निर्देशन में सेवा ,सुशासन गरीब कल्याण योजना घर घर तक पहुंची है और आगे भी जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में पूरे देश में भाजपा सरकार आए ताकि गरीब कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।आजादी के बाद से आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ किसी भी गरीब को लाभ आमंत्रित किया गया हो लेकिन आज गरीबों के खाते में सीधे धनराशि पहुंच रही है ।जिससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह,शैलेंद्र किशोर पांडे मधुकर,सुशील मिश्रा, योगेंद्र सिंह, प्रबुद्ध दुबे,रामतेज पांडे अमित कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author