जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक

जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एन.एफ.एस.ए.) के खाद्यान की उठान की समीक्षा करते हुए परिवहन ठेकेदारों को बताया कि नवंबर महीने का एन.एफ.एस.ए. के उठान की तारीख शासन के द्वारा 15 जनवरी तय की गई है जिस के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि गाड़ियों की संख्या बढ़ाते हुए 15 जनवरी तक शासन के मंशा के अनुरूप उठान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने दिसंबर एन.एफ.एस.ए. उठान को 31 जनवरी तक कराने के भी निर्देश दिए।
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही एवं डिप्टी आरएमओ नृपुंजय पाठक को नियमित रूप से मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर प्रेषण प्रभारी सुभाष चन्द्र, अशोक मौर्य उपस्थित रहे।
