प्रयागराज संगम जौनपुर रेलखंड की स्टेशनों पर एजे पैसेंजर ट्रेन चलने पर लौटी खुशियां जज सिंह अन्ना को रेल यात्रियों ने दिया बधाई

प्रयागराज जौनपुर रेलखंड पर सभी स्टेशनों हाल्ट स्टेशनों पर खुशियां और चहल-पहल लौट आई है 12 जनवरी से एजे पैसेंजर जैसे ही जरौना रेलवे स्टेशन पहुंची लोग तालियों से एजे का स्वागत किया सभी हाल्ट स्टेशनों पर रेलयात्री खुशी से झूम उठे जज सिंह अन्ना को लोगों ने बधाई दिया कहा कि ऐसे ही वीर पुरुष अगर सभी नेता हो जाए तो शायद पृथ्वी की कायाकल्प भी बदल सकती है अन्ना ने रेल यात्रियों के साथ बड़ा आंदोलन किया था और 1 दिसंबर से 3 मार्च तक बंद एजे को पुनः पटरी पर वापस ला दिया और रेल यात्रियों के ऊपर बस का पड़ रहा भारी बोझ से छुटकारा मिला रेल यात्रियों ने अन्ना की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी और रेल मंत्रालय को एजे पैसेंजर सहित कई गाड़ियां चलाने के लिए धन्यवाद दिया ।
