January 24, 2026

NPS पेंशन के नाम पर धोखा है—- इंदु प्रकाश अटेवा जौनपुर के कार्यक्रम प्रभारी इंदु प्रकाश यादव

Share

ने 21 नवंबर को लखनऊ पेंशन शंखनाद रैली में चलने के जौनपुर के सभी शिक्षक, कर्मचारियों का आह्वान किया। साथ ही साथ सरकार से निवेदन किया कि देश के विकास के लिए सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचना बंद करे निजीकरण बंद करे। युवाओं से आह्वान किया कि युवा शिक्षक कर्मचारी सोशल मीडिया पर सक्रियता लानी होगी,ट्वीटर एकाउंट बनाना होगा और अपनी मांग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना होगा। जिससे सरकार तक हमारी आवाज जा सके। इसके लिए सभी सोशल मीडिया पर जैसे ट्वीटर पर, इंस्टाग्राम पर, फेसबुक आदि पर अपनी आवाज उठाने की जरूरत है।
इंदु प्रकाश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 21 नवंबर को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधुजी के नेतृत्व में विशाल रैली होगी, जौनपुर से हजारों की संख्या में लोग बस व ट्रेन द्वारा चलेंगे।

About Author