September 19, 2024

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया प्रतिभा का सम्मान

Share


शाहगंज , जौनपुर , ग्राम पंचायत जमुनिया निवासी मनोज कुमार सिंह की पुत्री सौम्या सिंह ने NEET परीक्षा में 720 में से 644अंक प्राप्त कर M B B S में चयनित होकर क्षत्रियों का बढ़ायामान ।उक्त बातें क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक डॉ अभिषेक सिंह ने कही आगे उन्होंने कहा कि हम इस परिवार को बधाई देना चाहते है और साधुवाद देते है की उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए उसे इस स्थान तक पहुंचाए ।।सभी क्षत्रियों से अपील है कि वो अपने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं क्षत्रिय महासभा हर संभव आपके साथ है। आप को बता दे कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का समूह सौम्या सिंह के जमुनिया स्थित घर पर प्रतिभा सम्माम कार्यक्रम के तहत सम्मनित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सौम्या सिंह को उनके चाचा चर्चिल सिंह द्वारा मिठाई खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षेमेन्द्र सिंह, डॉ रत्नेश सिंह, पंकज सिंह, नीरज सिंह ने जमकर प्रंसशा की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया , वहीं सौम्या सिंह ने कहा कि महासभा ने मुझे
यहां आकर जो सम्मान दिया है उसे हम आजीवन याद रखेंगे इनसे प्रेरणा लेकर जीवन भर क्षत्रिय समाज की यथा संभव सेवा करते रहेंगे ।।आगे उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार सिंह व माता ,अपने चाचा सहित सभी परिजनों व गुरुजनों को दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी इस सफलता में हमारे गांव ,समाज केशुभ चिंतक सभी लोगों का आशीर्वाद की देन है जीवन में जब भी हमें मौका मिलेगा हम इनकी सेवा करते रहेंगे ।। महासभा के समस्त पदाधिकारियों का आभार उनके चाचा चर्चिल सिंह ने किया इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह , मनोज सिंह, अमित सिंह, विवेक सिंह इत्यादि सैकड़ों लोगों ने आशीर्वाद दिया ।।

About Author