कंपोजिट विद्यालय लखौवाँ पर हुवा न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
कमपोजिट विद्यालय लखौवाँ,न्यायपंचायत लखौवाँ,सिकरारा जौनपुर पर,न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि मल्हनी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय लकी यादव जी ने फीता काटकर,हरी झंडी दिखाकर100 मीटर दौड़ की शुरुआत करवाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्रप्रसाद यादव ने की।संचालन धीरेंद्र यादव व विभा पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस प्रतियोगिता में नया पंचायत के सभी 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।जिसमें कबड्डी,खोखो,दौड़ 50,100, 200,400 और 800 मीटर, चित्रकला,गणित,आलेख, नाटक,लोकगीत,लोक नृत्य आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें कंपोजिट विद्यालय डिजहनिया कबड्डी यू पी एस बालिका वर्ग में प्रथम व लखौवाँ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।यू पी एस खो खो बालक वर्ग में लखौवाँ प्रथम व उदरेजपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।नाटक में प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमउ खाश प्रथम आया।
इस प्रतियोगिता के प्रायोजक यस यन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक संतोष अग्रहरी ने पुरस्कार की पूरी व्यवस्था व आवश्यक सहयोग किया।भोजन की व्यवस्था ग्राम प्रधान राजेश यादव द्वरा किया गया।खेल का मैदान राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके प्राथमिक विद्यालय सराय रायचन्द के प्रधनाध्यपक रामचंद्र यादव,रमेशचन्द्र मौर्या,तेरसुराम,ज्योति यादव,राजेन्द्र प्रजापति द्वरा किया गया।
समन्वयक अनंत यादव,निर्मला यादव,सुनील यादव,छोटेलाल,गंगाप्रसाद सरोज,टी यन यादव ब्लॉक संयोजक अटेवा,दीपक यादव,राजीवकुमार,संदीप कुमार यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया।
रंगोली व सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सुषमा सरोज,श्वेता तिवारी,ज्योति यादव,सरिता,गीता सरोज,सिन्धुजा श्रीवास्तव, संगीता मौर्या,नीतू गौतम,सरिता चौरसिया आदि ने उठायी।
माननीय विधायक लकी यादव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के क्रम में किए जा रहे खेल कूद के कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा भविष्य में यही बच्चे,देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।साथ ही उपस्थित शिक्षकों आस्वस्त भी किया की अगर उनकी सरकार बनी तो,शिक्षक-कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पुनः लागू की जाएगी।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के यशस्वी जिला अध्यक्ष डॉ अतुल यादव ने बच्चों हौसला अफजाई किया और कार्यक्रम में जरूरी दिशा निर्देश दिए।कार्यक्रम में विमल यादव ब्लॉक संयोजक अखिल भारतीय उत्तरप्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ सिकरारा,सर्वजीत यादव नरेंद्र यादव,विजय कनौजिया,रुद्रसेन यादव,दीपिका सरोज,प्रीति राय,अरविंद यादव,उर्मिला पाल,रमाकांत यादव,नारायण यादव,जितेंद्र सिंह,अनिल सरोज,अनिला यादव आदि उपस्थित रहे।