सी-भारत की खबर का हुआ असर, मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड टीम
जौनपुर। किराने की दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी डॉग स्क्वायड टीम बुलाने की मांग कर रहे थे। इस खबर को सी-न्यूज भारत पर प्रमुखता से चलाया गया जिसके बाद डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है।
मामला चंदवाक थाना क्षेत्र के मूर्खा गांव का है। शटर का ताला तोड़कर चोरों ने एक किराना की दुकान से नगदी सहित करीब एक लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को हुई तो उसने डॉग स्क्वायड टीम और फारेंसिक टीम बुलाने की मांग किया। आक्रोशित व्यापारी टीम न आने पर चक्का जाम करने की बात कहने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड टीम बुलाकर घटना का खुलासा करने का प्रयास किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। खोजी कुत्ता करीब एक किलोमीटर दूर गया जहां पर कुछ सामान बिखरे पड़े हुए थे उसके बाद वह वापस चला आया।
स्क्वायड