December 23, 2024

केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम भितरी में आज शाम अजगर दिखने से गांव में हड़कम्प मंच

Share

जौनपुर: केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम भितरी में आज शाम अजगर दिखने से गांव में हड़कम्प मंच गई, गांव वालो ने बताया कि बस्ती के पास लोग शाम को टहल रहे थे उसी समय सड़क पर अजगर दिखा तो लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांव के प्रधान विपिन सिंह सोनू के छोटे भाई सचिन सिंह मोनू दौड़कर पहुँचा उनके साथ गांव के नितेश सिंह, विनय सिंह डब्लू और रंगबहादुर सिंह बब्लू भी गये। उन्होंने देखा कि लोग अजगर को लाठी डण्डे से मारने जा रहे थे, परन्तु उन लोगो ने सबको मारने से रोका। उसके बाद सचिन सिंह ने साहस का परिचय देते हुये उसको पीछे से पकड़कर एक बोरे में भर दिया। गांव वालों ने बताया कि 112 नम्बर पर फोन करने के बाद पुलिस आई परन्तु अजगर को ले जाने में असमर्थता व्यक्त की, तब गांव वालों ने वन विभाग को फोन कर वन विभाग से रामसेवक यादव को बुलाया। रामसेवक यादव ने बोरे को गाड़ी पर लादकर जंगल मे लेकर चले गये और उन्होंने जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया उसके बाद जाकर गांव में दहशत समाप्त हुई।

About Author