August 29, 2025

अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना का दिया अंजाम

Share

जौनपुर

नकाबपोश बदमाशों ने होलसेल केराना व्यापारी की दुकान में घुसकर असलहे के बल पर की लूट, इस वारदात की घटना सीसीटीवी में हुआ कैद,

दुकानदार ने बताया की बदमाशों ने कुल ढाई लाख रुपये की कैश और जेवरात की हैं लूट,

हौसला बुलंद बदमाशों ने असलहे लहराते हुए लूट की घटना को दिया अंजाम,

दो बाइक पर चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई लूट, सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपर बाईपास की हैं

About Author