August 29, 2025

जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा 18 माह के झगड़े को सुलझाया

Share

जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा 18 माह के झगड़े को सुलझाया गया, पत्नी राबिता देवी, पति रविशंकर, ग्राम कला थाना जफराबाद का मामला था जिसमे कुछ अनबन की वजह से दोनों के रिश्ते में टकराव हुआ था इन्होंने जिला प्रोबेशन कार्यालय में शिकायत की तदुपरान्त उनके मामले को सुलझा कर दोनों को स्वेच्छा से घर भेजा गया।

About Author