जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा 18 माह के झगड़े को सुलझाया
जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा 18 माह के झगड़े को सुलझाया गया, पत्नी राबिता देवी, पति रविशंकर, ग्राम कला थाना जफराबाद का मामला था जिसमे कुछ अनबन की वजह से दोनों के रिश्ते में टकराव हुआ था इन्होंने जिला प्रोबेशन कार्यालय में शिकायत की तदुपरान्त उनके मामले को सुलझा कर दोनों को स्वेच्छा से घर भेजा गया।