September 19, 2024

पचास गांवों को जोड़ने वाली सड़क हुई खराब ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Share

आये दिन गिर कर घायल हो रहे है राहगीर

गौराबादशाहपुर जौनपुर कस्बे से निकल कर सुरैला होते हुए वाराणसी और आजमगढ़ को जाने वाली बारी मार्ग की दशा अत्यंत दयनीय हो जाने की वजह से नाराज ग्रामीणो ने मनिहागोविंदपुर गांव के पास मंगलवार को जम कर प्रदर्शन किया इस मार्ग से पिलखिनी बिशुनपुर बसवत सरसौड़ा भुइली भदेवरा आजदनगर शिवनगर महौड़ा परौवा सुरैला धानापुर बारी पौनी काकोरी देवाकलपुर समेत करीब पचास से अधिक गांव के लोगो का आवागमन रहता है साथ ही यह सड़क आजमगढ़ गाजीपुर और वाराणसी जनपद के लिए जाने के लिए नजदीक और सुचारू पड़ता है पांच साल पूर्व यह सड़क गौराबादशाहपुर कस्बे के साधुनगर से लेकर मनिहागोविंदपुर तक बनाई गई थी जिसकी कुल लागत लगभग पंद्रह करोङ तेरह लाख में बनाई गई थी करीब डेढ़ साल से इस सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बन चुके है जिसकी वजह से कई बाइक सवार गिर कर घायल हो चुके है वही इस मार्ग से साइकिल लेकर स्कूल जाने वाले कई छात्र छात्राए भी गिर कर चोटिल हो चुके है प्रदर्शन करने वालो में अरबिन्द राजभर बिनीत कुमार शर्मा प्रवीण सिंह सोनू कुमार रामसेवक राजभर सर्वेश राजभर फजरुद्दीन अहमद महेंद्र राजभर सूर्यप्रकाश लल्लन यादव डब्बू राजभर रामु राजभर संजय राजभर आदि लोग मौजूद रहे साथ ही ग्रामीणो का कहना है कि अगर सड़क पर कार्य नही शुरू किया गया तो पुनः से प्रदर्शन किया जाएगा

About Author