जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन – 2022 के संबंध में बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन – 2022 के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बीएलओ मतदाता सूची को त्रुटि रहित अपडेट कराएं। अभियान चलाकर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए लोगों को वोटर बनने के लिए जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद में जेंडर रेशियो को बढ़ाने के लिए महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि फार्म 6, 7 और 8 की पेंडेंसी समाप्त की जाए। नए फॉर्म की फीडिंग कराकर डुप्लीकेट, शिफ्टेड और डबल वोटर का नाम लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए गए । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत डोर टू डोर वेरिफिकेशन करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि केवल एक जगह पर ही मतदाता का पहचान पत्र बन सकता है, एक से अधिक जगह नाम होने पर दंडित किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामपकाश, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, समस्त ए आर ओ, एआरओ एवं बीएलओ उपस्थित रहे।