October 15, 2025

केराकत पुलिस ने बलात्कार के मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

               पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत पुलिस द्वारपा मु0अ0सं0 337/21 धारा 376/312/504 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त नबी आलम पुत्र शमीउल्ला नि0 मुरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर को आज दिनांक 07.11.2021 को सर्की चौराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया  

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. नबी आलम पुत्र शमीउल्ला नि0 मुरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर
    गिरफ्तारी टीम
  2. नि0 अ0 दिग्विजय सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
    2- हे0का0 योगेश चौधरी थाना केराकत जनपद जौनपुर
    3- हे0का0 जयचंद सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर

About Author