पति की दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए महिला बैठी धरने पर
देर रात तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
जफराबाद -पूरा मामला नगर पंचायत के काजी अहमद नूर वार्ड का है जहाँ महिला ने पति पर 2 दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने की तहरीर दी
5 वर्ष पूर्व महिला की शादी यासिर अराफात नाम के युवक से हुई थी ।
महिला का आरोप है कि पति की माँ बहन ने उनकी दूसरी शादी करने का दबाव बनाया जिससे वो मुझसे झूठ बोलकर दूसरी शादी करने चले गए ।
महिला ने बताया की शादी के बाद एक वर्ष तक मैं पति के साथ थी उसके बाद से मेरे पति मुझे अपने साथ नही ले जा रहे ।
महिला ने कहा कि मैं चौकी,थाने दोनों जगह गई जहा मैने दरखास भी दिया और कोई कार्यवाई नही हुई और पति ने दूसरी शादी कर की
2 वर्ष पूर्व महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का वाद न्यायालय में दाखिल किया
मजा ने बताया कि शादी के बाद से ही उनके पति उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं ₹300000 और एक गाड़ी की मांग करते हैं उनकी इस मांग की पूर्ति में नहीं कर पा रही इसीलिए मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर रहे हैं
महिला ने कहा कि अभी जब पति दूसरी शादी करके आए हैं तो उनकी बहन उनके भाई ने मुझे बुरी तरीके से पीटा है