चिकित्साधिकारी ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार

Share

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का कवरेज करने पहुंचा था पत्रकार

पत्रकार ने अधीक्षक को पत्रक सौंप कार्यवाही की मांग को उठाई

केराकत जौनपुर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश भर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है।इसी कड़ी में स्थानीय क्षेत्र के जयगोपालगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन को कवरेज करने पहुंचे पत्रकार के साथ चिकित्साधिकारी डॉ विंध्यवासिनी भारती के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मारकर पत्रकार को गेट से बाहर करते हुए धमकी दी गईं कि यहाँ दोबारा इस अस्पताल में दिखाई नहीं देना। नहीं तो…. पीड़ित पत्रकार के द्वारा बताया कि विगत कुछ महीनों से चिकित्साधिकारी की जन सामान्य के द्वारा समय से अस्पताल नही पहुंचने की शिकायत मिलती रहती थी जिसको देखते हुए पत्रकार ने वहाँ पर तप्सिस की खबर सही निकली जिसको अखबार में लगाई गई तो जिसको लेकर चिकित्साधिकारी को नागवार लगा उनकी किरीकिरी हुई ,जैसे ही पत्रकार ने आरोग्य मेले का कवरेज करने के लिए पहुंचा तो उसे देखकर आग बबूला हो कर अभद्र भाषा का प्रयोग हुए आईडी दिखाने की बात करने लगे।आईडी देखने के बाद भी उन्होंने कहा कि मैं अस्पताल देर से आता हूं तो तुम मेरी खबर अखबार में लगाते हो मैं अस्पताल में देर से आऊ या नही आऊ तुम्हे क्या लेना देना है अगर दोबारा यहां आये तो हाथ पैर तोड़कर फर्जी मुकदमे में फसा देंगे। पीड़ित पत्रकार पत्रकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर से दूरभाष पर इस घटना के वापस सूचना शिकायत के रूप में की तो उन्होंने लिखित में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत को शिकायत पत्र देने के लिए कहा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ने पत्र प्राप्त कर कर उनसे स्पष्टीकरण मांगने जयगोपालगंज में तैनात चिकित्साधिकारी के खिलाफ पत्रक सौंप कार्यवाही की मांग को उठायी मामले को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया की उक्त के संबंध में डॉ विंध्यवासिनी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है और उच्च अधिकारीयों को इस संबंध से अवगत करा दिया गया है इस घटना से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है बहरहाल कब और कैसे चिकित्साधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी ये तो आने वाले समय में मालूम पड़ जायेगा

About Author