जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय खंड विकास अधिकारी केराकत का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय खंड विकास अधिकारी केराकत का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार को निर्देश दिया कि परिसर में जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने ग्रामवार आवास, शौचालय एवं अन्य योजनाओं का विवरण बनाए जाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी के द्वारा ग्रांट, रजिस्टर, गार्ड फाइल उपस्थिति पंजिका सहित अन्य रजिस्टरो का बारीकी से निरीक्षण किया और लेखाकार को निर्देश दिया कि अवशेष पैसों का उपयोग किया जाए।
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि एक कैटल कैचर मशीन खरीदा जाए। ब्लॉक के सामने बोर्ड, लाइटें एवं रोड ठीक कराने के निर्देश दिए ।
खंड विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि एस एल डब्ल्यू एम के तहत 08 गांव में काम चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया अन्य गांव में नाली बनाएं कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह ,सहित अन्य उपस्थित रहे।