अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे तहसीलदार

Share

जौनपुर

मुफ्तीगंज राजकीय महाविद्यालय के पीछे रामनारायण पुत्र गणेश के द्वारा अवैध कब्जा रकबा संख्या 408 के 0.36 मे किया गया था जिसका बेदखली का आदेश 2013 का ही था जिसमें आज मौके पर तहसीलदार अपनी पूरी टीम के साथ पहुँचे जिसमें लेखपाल उमेश यादव नेपाल रामेश्वर यादव मौजूद रहे जिसमें नक्शा बनाकर सख्त हिदायत रामनारायण को दिया गया किस अवैध कब्जों को 2 दिन के अंदर खाली किया जाए नहीं तो नही तो अग्रिम कार्यवाही राजस्व टीम के द्वारा की जाएगी अवैध कब्जे में अर्ध निर्मित मकान बना था जिसको जांच कर गिराने का निर्देश दिया गया
धीरज सोनी

About Author