मिशन शक्ति फेज -4 के अंतर्गत घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा के विषय में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

जौनपुर
मुफ्तीगंज डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के प्रांगण में आज मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी जितेंद्र कुमार दुबे व केराकत क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय मौजूद रहे कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार दुबे व संत कुमार उपाध्याय तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश पाठक के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश पाठक के द्वारा घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा विषय पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुबे द्वारा घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न नियमों कानूनों के बारे में जानकारी दी गई इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुर्जोदय भट्टाचार्य,डॉ शिप्रा राय,डॉ अजीत कुमार मिश्र,डॉ सुषमा यादव व मनोज कुमार दुबे ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन कर रही मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ प्रतिमा सिंह ने घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा के विषय पर अपने विचार रखे तथा छात्र छात्राओं को इसके तहत जानकारी दी कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
धीरज सोनी