January 28, 2026

गुमशुदा बच्चे को सुजानगंज पुलिस द्वारा तत्परता से 30 मिनट के अन्दर तलाश कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

Share

          जौनपुर अवधेश कुमार उमर पुत्र स्व0  रमेशचन्द्र निवासी बालवरगंज थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर  द्वारा थाना स्थानीय पर मौखिक सूचना दिया कि मेरा भतीजा अर्जुन उर्फ गोलू पुत्र राकेश कुमार उमर निवासी बालवरगंज थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब दो वर्ष घर से कही चला गया , हम लोग बहुत तलाश किये लेकिन बच्चा नही मिला। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज श्री कृष्ण कुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ तत्परता से गायब हुये बच्चे को 30 मिनट के अन्दर कस्बा सुजानगंज से तलाश कर बच्चे को उसके परिजनो को बुलाकर सुपुर्द किया गया ।बच्चे के परिजनो द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य हेतु थाना सुजानगंज पुलिस एवं उ0प्र0 पुलिस का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । 

बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार सिंह थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।
  2. उ0नि0 श्री ईश्वरचन्द त्रिपाठी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
  3. हे0का0 अरूण यादव थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
  4. हे0का0 अनिल कुमार थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
  5. हे0का0 राकेश पटेल थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
  6. का0 शिवप्रताप चौहान थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
  7. का0 सोनू यादव थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर

About Author