January 27, 2026

सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने का शख्तनिर्देश दिए चौकी प्रभारी

Share

जौनपुर

मुफ्तीगंज आज शाम लगभग 5:00 बजे चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव उप निरीक्षक शेषनाथ सिंह सिपाही भूपेश कुमार,अजय कन्नौजीया,महेंद्र कुमार,सुनील पाल व दीवान जयप्रकाश यादव पुलिस चौकी की पूरी टीम बाजार में व्यापारियों को शख्त हिदायत देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया तथा रोड पर जितने भी टिनसेट और दुकान लगी थी उसको तत्काल हटाने का निर्देशित दिया गया तथा बताया गया कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आगे और भी शख्त कार्रवाई की जायेगी
धीरज सोनी

About Author