January 27, 2026

पति व सास पर विवाहिता ने उत्पीड़न का दर्ज कराया केस

Share

जौनपुर
बदलापुर! कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर की एक विवाहिता ने अपने पति तथा सास पर मारने पीटने सहित उत्पीड़न की कार्यवाही का केस दर्ज कराया है! पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है!
कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर गाँव की रीता पत्नी अनिल कुमार ने शनिवार को देर शाम प्रभारी निरीक्षक को इस बात की तहरीर दिया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में अनिल कुमार के साथ हुआ है! पति अनिल कुमार व सासु चमेला देवी आए दिन घर में मारते पीटते रहते हैं! और प्रताड़ित करते हैं! उनकी प्रताड़ना से आहत होकर इस समय मैं अपने मायके में रह रही हूँ! इस बाबत प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक पति व सासु पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है!

About Author