January 27, 2026

जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देशन मे गोद लिये छय रोगियों को छय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुष्टाहार वितरित

Share

जनपद जौनपुर की सेवा कार्यो में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर ’क्षितिज’ ने आज आशीर्वाद हॉस्पीटल जौनपुर के सभागार मे जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देशन मे गोद लिये छय रोगियों को छय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुष्टाहार वितरित कर जिसमें देसी गुण, सोयाबीन, मूंगफली, साबूत मूंग, देसी चना, आदि सामग्री को भरपूर मात्रा में देकर अपने सामजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए उनके स्वास्थ लाभ की कामना किया। इस अवसर पर कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू जैकी जी ने कहा कि समाज सेवा ही लायंस क्लब ‘क्षितिज’ का मुख्य उददेश्य है। संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह ‘रानू’ ने उपस्थित लोगो का स्वागत करते और अपने उदबोधन मे कहा कि हम सभी का सौभाग्य व ईश्वर की कृपा है कि हम लोग आप सभी के बीच उपस्थित होकर आपकी सेवा करने का अवसर मिला क्योकि नर सेवा ही नारायण सेवा है सेवाभाव से बढ़कर कुछ नही होता। यदि आप लोगो को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो निह्संकोच हम सब से कहे हमारी संस्था उस कार्य को पुरा करने का प्रयास करेगी। अध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने आये हुए सभी लोगो का आभार वयक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन देवानन्द श्रीवास्तव ने किया। इस सेवा कार्य मे उपाध्यक्ष लायन विष्णू सहाय, कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, लायन जगन्नाथ मोदनवाल, लायन सुनील कुमार व सहकार भारती के अध्यक्ष कुँवर प्रदीप सिंह रिंकू आदि उपस्थित रहे।

About Author