बोदकरपुर में बीती रात ट्रांसफार्मर में लगी आग

जौनपुर।मोहल्ला बोदकरपुर में नगर पालिका ट्यूबवेल स्थित ट्रांसफार्मर जो इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के सामने लगा है, बीती रात्रि लगभग 12:30 के बाद तेज आवाज करते हुए भीषण आग लग गई, मौके पर फायर बिग्रेड में मोहल्ले वासियों द्वारा फोन से सूचना दिए जाने के बावजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं आ सकी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका ट्यूब वेल का अलग से ट्रांसफार्मर होने के बावजूद इस ट्रांसफार्मर में ट्यूबल का कनेक्शन किए जाने के बाद से ही बार बार प्रॉब्लम हो रही थी, और आज बीती रात आखिरकार 400 के0 बी 0 का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करते हुए भीषण आग लग गई। जिससे पूरे बोदकरपुर मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने मोबाइल ट्रांसफार्मर बोदकरपुर में जल्द लगाई जाने की गुहार लगाई है।
