August 10, 2025

शिवाय न्यूरो हास्पिटल में 18 से 60 वर्ष वालों को प्रीकाशनरी डोज की सुविधा

Share

जौनपुर,

 केंद्र सरकार ने 18 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को पेड बेसिस पर प्रीकाशनरी डोज लगवाने की अनुमति दी है। इसके तहत प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्रों पर प्रीकाशनरी डोज लगाने का काम शुरू हो गया। इसी क्रम में जनपद के शिवाय न्यूरो हास्पिटल में प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्र खुल गया है। यहां के डाक्टर और टीकाकरण स्टाफ को विभागीय स्तर से समुचित प्रशिक्षण मिल गया है। बुधवार (18 मई) से शिवाय न्यूरो हास्पिटल में कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। 

     जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने 18 से 60 वर्ष की उम्र के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी डोज लगवाए नौ माह बीत चुका है, शिवाय न्यूरो हास्पिटल में प्रीकाशनरी डोज लेने की अपील की है। यहां यह जान लेना जरूरी है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह प्रीकाशनरी डोज सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है। साथ ही 12 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष तथा 18 से अधिक उम्र के लोग जिन्हें अभी तक पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है, सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में लग रही है। डॉ नरेन्द्र सिंह ने ऐसे लोगों से अपना टीकाकरण सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यथाशीघ्र करा लेने को कहा है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के संभावित कोविड के खतरे से सुरक्षित हो सकें।

About Author