August 10, 2025

कल्याणी जन सेवा समिति द्वारा चलाया जा रहा प्याऊ

Share

जौनपुर सामाजिक एवं रचनात्मकता संस्था कल्याणी जन सेवा समिति द्वारा पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मड़ियाहू पड़ाव पर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया।प्याऊ का शुभारंभ
मुख्य अतिथि अरविंद कुमार शुक्ला जिला अध्यक्ष ‌‌ प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होनें कहा यह बहुत ही पुनीत कार्य है। गर्मी के दिनों में राहगीरों को पीने के लिए पानी का संचनालन समिति द्वारा नेक कदम है इस तरह का कार्य अन्य सामाजिक लोगो को भी करना चाहिये।इस अवसर पर समिति के प्रबंधक व सचिव श्रीमती जयमाला प्रखर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने लोगो से समिति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सहयोग करने के लिए अपीलकिया।
समिति के संस्थापक डॉ नंद कुमार मौर्य ने सभी आगंतुकों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया‌ तथा भविष्य में इसी तरह सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए सभी से अपील किया।
इस अवसर पर समित के पदाधिकारियों में सभाजीत यादव‌‌‌‌‌‌ , डॉक्टर रजी अहमद , विनय कुमार गुप्ता,विजय कुमार मौर्य ,अनिल यादव दीपक श्रीवास्तव पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author