आइडिया हंट (IDEA HUNT 2021) प्रतियोगिता का फाइनल

आइडिया हंट (IDEA HUNT 2021) प्रतियोगिता का फाइनल
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के परिसर में “आईडिया हंट 2021” प्रतियोगिता के फाइनल कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य आदरणीय श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा किया गया। प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिता अतिआवश्यक है जिसमे “आइडिया हंट 2021” प्रतियोगिता बहुत ही कारगर साबित हो रही है l सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सृजनात्मक नव विचार प्रस्तुत किया l जिसमें शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सुधार के लिए अच्छी शिक्षण विधि, उचित कक्षा वातावरण तथा शिक्षक छात्र व्यवहार की सहजता को बताया l प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अनुशासन का होना भी आवश्यक बताया l निम्नलिखित चार प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई l श्रद्धा दुबे, अंकित अस्थाना, आराध्या श्रीवास्तव, नूपुर श्रीवास्तव l इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री रवींद्रनाथ यादव, श्री अजय कुमार मिश्र, मूल्यांकनकर्ता श्रीमती किरन त्रिपाठी, श्री अखिलेश कुमार मौर्य , श्री विनय कुमार यादव,श्री राजकुमार, श्री नीरज कुमार तिवारी तथा डायट के समस्त प्रवक्ता ह्यूमाना से श्री चंद्रशेखर, श्री मनोज सिंह एवम सभी डी.एल.एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे l प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया ।